logo

भारत विकास परिषद ने मनाया गणगौर महोत्सव। बयाना। गणगौर शुक्रवार को कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र में श्रद्धा और विश्वास के सा

भारत विकास परिषद ने मनाया गणगौर महोत्सव।
बयाना। गणगौर शुक्रवार को कस्बा सहित उपखंड क्षेत्र में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। इस दिन महिलाओं और युवतियों ने श्रृंगार कर गणगौर की सामूहिक पूजा की, सुहागन महिलाओं ने पूजा कर अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि और कुंवारी कन्यायों ने अच्छे वर प्राप्ति की कामना की।
भारत विकास परिषद की ओर से एक निजी स्कूल परिसर में गणगौर महोत्सव मनाया, जिसमें अतिथि के रूप में परिषद के संरक्षक विनय अग्रवाल एवं परिषद अध्यक्ष रमन धाकड़ रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रमुख रेणु मिश्रा ने की, एवं संस्कार प्रमुख बबीता जैन ने बताया कि महिलाओं ने गौर गौर गोमती , ईसर पूजे पार्वती गीत गया और गणगौर माता का सामूहिक पूजन किया एवं महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिव पार्वती स्वरूप में सजी कन्याओं की भी पूजा की। इस दौरान कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल,चिकित्सा प्रमुख सावित्री मीणा, स्वीटी शर्मा,मनीषा अग्रवाल,अर्चना रावत,बबीता सैनी,भावना गोयल,रश्मि गर्ग,उर्मिला धाकड़, योगेश पाराशर, वैदप्रकाश सैनी,उदयभान शर्मा,अशोक गोयल,मनीषा देशामा, अक्षत मिश्रा,लवली मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।

0
0 views